You are highly welcomed on our website to read about Diwali Quotes in Hindi / दिवाली उद्धरण हिंदी में / Diwali Wishes In Hindi on our informational website Famous Hindi Poems.
Famous Hindi Poems सूचना वेबसाइट पर हिंदी में Diwali Quotes in Hindi के बारे में पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपका बहुत स्वागत है। नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Altaf Hassan और आज की पोस्ट में, आप Diwali Wishes In Hindi / हिंदी में पढ़ेंगे ।
आप सभी भारतीयों को दीपावली / Diwali 2020 की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई और यह दिवाली आपके जीवन में खुशियाँ, धन और वैभव की वर्षा करे, माँ लक्ष्मी से यही हमारी कामना है।
All about Diwali 2020 – रोशनी का त्योहार दिवाली।
दीवाली भारतीय रोशनी का त्योहार है, जो आम तौर पर पांच दिनों तक चलता है और हिंदू लूनिसोलर महीने कार्तिका के दौरान मनाया जाता है। हिंदू धर्म के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक Diwali 2020, दिवाली का अर्थ है “अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई, और अज्ञान पर ज्ञान। भारत में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में से दीपावली का सामाजिक और धार्मिक रूप से बहुत महत्व है।
ऐसा माना जाता है कि अयोध्या के राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के बाद दीपावली के दिन लौटे थे। अयोध्या वासियों को अपने प्रिय राजा के आगमन की खुशी थी। अयोध्यावासियों ने श्री राम के स्वागत के लिए घी के दीपक जलाए। कार्तिक महीने की काली काली रात को दीपों की रोशनी से रोशन किया गया। तब से, भारतीय हर साल प्रकाश के इस त्योहार को खुशी और उल्लास के साथ मनाते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं, और देखते हैं Diwali Quotes In Hindi / Diwali Wishes In Hindi / दीवाली के उद्धरण। इस साल हम Diwali 2020 धूम धाम से मनाएंगे
Diwali Quotes In Hindi – दीवाली के उद्धरण।

पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
Diwali Quotes in Hindi
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,
ऐसे आये के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।
दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।
हर घर में सद्व्यवहार हो,
माँ लक्ष्मी का देवरा,
हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा।
सफ़लता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये
और आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसती रह जाये।
दिपावाली पर्व है खुशियाओ का,
उज्जलो का, लक्ष्मी का और इस दीपावाली आपकी जिंदगी खुशीओ से भरी हो,
दूनिया उज्जेलो से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो,
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से,
सब ज़रूरीते पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।
दिवाली रौशनी का त्यौहार है, हर चेहरे पर मुस्कान लाये
सुख और प्यार की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपने साथ लाये
मुबारक हो आप सब को और खुश रहे क्युकी दीपावली का पावन त्यौहार है।
लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का दिल में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो
Diwali Wishes In Hindi – दिवाली की शुभकामनाएं

हर दम खुशियां आपके साथ हो
Diwali Wishes in Hindi
कभी दमान न खाली हो
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली
दिये जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है आशीर्वाद है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह चमकते रहें।
शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते,
अपने कभी खुलकर ‘हमला ’ नहीं करते,
हम वो किंग हैं, जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए, दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार नहीं करते।
आई है दिवाली देखो
संग लायी खुशिया देखो..
यहाँ वहाँ जहाँ देखो
आज दिये जगमगाते देखो
हैप्पी दिवाली l
स्नैक्स और मिठाइयों का खूबसूरत त्योहार
शाही दावत का आनंद ले रहा हर इंसान
जब पुराने और युवा लोग खुशी से मिलते हैं
प्यार और जुनून के साथ सभी दिलों को हरा देते हैं।
हर घर में हो उजाला,
आये ना रात काली,
हर घर में मने खुशिया,
हर घर में हो दिवाली
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जीवन की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
अपनों की शुरुआत आपसे होती है
दिवाली के दिए जग-मगाये आप आंगन में,
साट रंग सजे इस साल आपके आंगन में ।आया है ये त्यौहार खुसिया लेके
हर खुसि सजे इस साल आपके आंगन में।दुआ हम करते हैं आप सलामत रहे,
हर दुआ सजे इस साल आपके आंगन में।
दीपावली की शुभ समय में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे जलाये
और दीपों के इस पवन त्यौहार को अपनों के साथ मनाएं
आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई
Happy Diwali Quotes In Hindi –

पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
Diwali Quotes in Hindi
दीपक की रोशनी, ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
दिए की रौशनी से अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो वो मंजूर हो जाए
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
दिवाली के इस शुभ अवसर पर
मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये
ख़ुशी के इस माहौल में
हमको भी शामिल कीजिये
दिए जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
यह दिवाली आपके पास खुशियों का भंडार हो
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।
हमारी प्रकृति को न भूलें इस दिवाली,
एक इको-फ्रेंडली त्यौहार मनाएं इस दिवाली।
रात थी काली,
जिंदगी थी खाली,
फिर सब कुछ बदला,
जो आई दिवाली
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपको खुशियों से भरी मिले,
दीपावली के पावन अबसर पर यही हैं हमारी शुभकामना
जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले
न सोचो किस किस ने दुःख दिया
सबको माफ़ कर दो दीवाली के पहले
Diwali 2020 Quotes In Hindi – Diwali Wishes In Hindi

भगवान करे हर घर में हो उजाला,
Diwali Quotes in Hindi
आये ना कभी कोई रात काली,
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली
आई है दिवाली देखो
संग लायी खुशिया देखो..
यहाँ वहाँ जहाँ देखो
आज डीप जगमगाते देखो
दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते है,
बस फर्क सिर्फ इतना है की,
हम दीये जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो
तो, आज के लिए बस इतना ही। उपरोक्त सभी (Diwali Quotes in Hindi / Diwali Wishes In Hindi) / दीवाली उद्धरण हिंदी में पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद । अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें। अगर आप हमारे लिए लिखना चाहते हैं तो हमसे Contact Us Page पर संपर्क करें या नीचे Comment करें।
Buy Some Diwali 2020 Items –
- DesiDiya Warm White Diya/Diwali
- Sky Lanterns Multicolor
- Diwali Gift Hampers Diwali Gifts For Family And Friends